जनता मांगे उपमंडल फर्रूखनगर : हक़ की लड़ाई में अब मातृशक्ति भी कूदी मैदान में !

फर्रूखनगर (नरेश शर्मा) : उपमंडल बनाने की मांग को लेकर अब मातृशक्ति भी मैदान में कूद गई है । उनका कहना है फर्रूखनगर क्षेत्र सरकार से अपना हक मांग रहा है, कोई खैरात नहीं । सरकार ने उनकी वर्षो पुरानी फर्रूखनगर को उप मंडल बनाने वाली मांग पूरी नही की तो क्षेत्र की महिलाए सबसे पहले धरना प्रर्दशन, भूख हडताल पर बैठने का मन बना चुकी है । इसके लिए हर बलिदान देने को तैयार है I
पूर्व पार्षद नीरू शर्मा, गीता यादव चेयरमैन पंचायत समिति फर्रूखनगर, नीता यादव सरपंच डाबोदा, पूजा यादव सरपंच सेखूपुर माजरी, किरण यादव सरपंच बिरहेडा, उषा चौहान सरपंच गुगाना, समाज सेविका कृष्णा यादव ख्वासपुर की ढ़ाणी सुल्तानपुर आदि का कहा है कि फर्रूखनगर खंड शिक्षा, चिकित्सा , वेयर हाउस का हब तो बन ही गया है । जिसके कारण दूसरे प्रदेशो से लोग बुढ़ेडा विश्व विद्यालय में शिक्षा ग्रहण व उपचार कराने के लिए आते है I विभिन्न बडी कम्पनियों के वेयर हाउसों में रोजगार के लिए लोग अपनी जीविका चला रहे हैI क्षेत्र का बहुत ज्यादा विस्तार हो गया है सैंकडो कॉलोनिया बस गई है लेकिन सुविधाएं अभी भी सीमित है I आबादी व क्षेत्रफल के हिसाब से फर्रूखनगर को उप मंडल का दर्जा काफी पहले मिल जाना चाहिए था I
राजनीति उपेक्षा और सही नेतृत्व के अभाव ने क्षेत्र को पिछडेपन की पंक्ति में सबसे लास्ट में धकेल दिया है। इलाके को अगृणी पंक्ति में लाने के अबकी बार केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, पटौदी विधायक सत्यप्रकाश जरावता, बादशाहपुर से विधायक राकेश दौलताबाद फर्रूखनगर को उप मंडल बनाने की वकालत करने के लिए मैदान में आ गए है । जो इलाके के लिए काफी सुखुद परिणाम के संकेत है।
उन्होने बताया कि फर्रुखनगर ब्लॉक की सभी महिला सरपंच, पंच, समिति सदस्य फर्रूखनगर को उप मंडल बनाने की मुहिम के सर्मथन में कंधे से कंधा मिला कर इलाके सम्मान में हर बलिदान के लिए तैयार है । उन्होने कहा कि उन्हे पूरा विश्वास है कि भले ही मनोहर लाल खटटर सरकार के पहले कार्यकाल में फर्रूखनगर इलाके की झोली खाली रही हो लेकिन इस बार खटटर साहाब इलाकी जनता को मायूस नही करेंगे ।