अब हरियाणा में किन्नरों ने क्यों लगाया जाम !
टोहाना : नकाबपोश तीन युवकों द्वारा किन्नर बंटी महंत पर हमला करके उसके सोने के गहने छीनकर ले जाने के मामले में पुलिस की असंतुष्ट कार्यप्रणाली के खिलाफ किन्नरों ने शहर में प्रदर्शन किया। शहर में डीजे गाड़ी के साथ प्रदर्शन करते हुये वे अनाज मंडी, उकलाना रोड होते हुए शहीद उधम सिंह चौक पर पहुंचे। किन्नर समुदाय के लोगों ने सिरसा-चंडीगढ़ रोड पर शहीद उधम सिंह चौक पर जाम लगाया और तालियां बजा-बजाकर पुलिस कर्मियो को खूब खरी-खोटी सुनाई। नाराज किन्नरों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस की टीम प्रदर्शनकारी किन्नरों को शांत करवाकर और कार्रवाई का भरोसा देकर उन्हें थाने में लेकर आई। थानाध्यक्ष कपिल कुमार सिहाग ने उन्हें हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई संबंधि जानकारी देकर संतुष्ट किया।
मामले के अनुसार, किन्नर बंटी महंत टोहाना रोड पर न्यूू सैनी कॉलोनी में अपने घर पूजा के करने के बाद मोबाइल फोन पर बात कर रही थी। घर के बाहर वह फोन कर रही थी, अचानक 3 नकाबपोश हमलावरों ने उसे दबोच लिया। तेजधार हथियारों से हमला करने के बाद सोने की चेन व ब्रेसलेट छीन कर ले गए थे। 5 दिन के बाद भी पुलिस हमलावरों की पहचान नहीं कर पाई। थाना प्रभारी कपिल सिहाग ने बताया कि पुलिस अज्ञात नकाबपोश तीनों युवकों की तलाश के लिए अपने स्तर पर लगी हुई है। पुलिस ने तीन टीमें गठित की हुई है जो जल्द ही घटनाक्रम में शामिल आरोपियों को काबू कर लेगी।