बाइक सवार को ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत
-फर्रूखनगर के सुल्तानपुर मोड पर हुआ दर्दनाक हादसा
गुरुग्राम : फर्रूखनगर खंड के सुल्तानपुर मोड पर सुबह ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। ट्रक का पहिया बाईक सवार के उपर चढ़ गया और मौके पर ही मृत्यु हो गई । ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करके तलाश शुरू कर दी ।
पुलिस को दिए बयान में दयाराम पुत्र प्रमानन्द जाति ब्रहामण ग्राम- खोड थाना पटौदी जिला गुरूग्राम ने बताया कि दिनांक 26/9/20 को मुझे सुचना मिली की उसके ससुर मदन मोहन पुत्र रामकिशन निवासी नजफगढ़ का फरूखनगर सुल्तानपुर मोड के पास एक्सीडैन्ट हो गया है जो वह सुचना पाकर तथा अपने अन्य जानकार सुचित करके फरूखनगर सुल्तानपुर मोड पर पहुंचा हुँ तो उसने देखा की ससुर मदन मोहन की मोटर साईकिल ट्रक के अगले टायर के पास पडी है और ट्रक का अगला ड्राईवर साईड का टायर मदन मोहन के ऊपर निकला हुआ है जो ससुर मदन मोहन का एक्सीडैन्ट ट्रक चालक ने अपने उपरोक्त ट्राला को लापरवाही व तेज रफ्तार से चला कर किया है और उपरोक्त ट्रक का ड्राईवर अपने ट्रक को मौके पर ही छोड कर भाग गया।