गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला हुए कोरोना संक्रमित
गुरुग्राम: गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सुधीर सिगला की कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए। बुधवार को आई उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। बताया जा रहा है विधायक अभी होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं और उन्हें अधिक परेशानी नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर पर ही जाकर दवा दी। विधायक के संपर्क में आने वाले लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। सोहना के विधायक संजय सिंह और पटौदी के विधायक सत्य प्रकाश जरावता की भी जांच हुई थी, लेकिन उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई। विधानसभा का सत्र शुरू होने के चलते विधायकों के स्वास्थ्य की जांच की गई।