कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी सीमा पाहूजा केे राजेेंद्रा पार्क के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

गुरुग्राम : कांग्रेस की मेयर उम्मीदवार सीमा पाहूृजा ने नगर निगम क्षेत्र के सुभाष नगर, दौलताबाद, सराय, राजेंद्रा पार्क, महावीरपुरा सहित करीब एक दर्जन कालोनियों में तूफानी दौरा कर मतदाताओं के साथ संवाद किया। शनिवार को सीमा पाहूजा द्वारा वार्ड 34 की पार्षद उम्मीदवार सुखवंती, समाजसेवी डा. श्यामलाल केे साथ राजेंद्रा पार्क में रोड शो किया गया, जिसमें भारी संख्या में जनसमूह ने मेयर उम्मीदवार सीमा पाहूजा, पार्षद उम्मीदवार सुखवंती का जगह-जगह गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। लोगों ने 2 मार्च को हाथ के निशान का बटन दबाकर उन्हें विजयी बनाने का संकल्प लिया। कांग्रेस की मेयर उम्मीदवार सीमा पाहूजा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि गुरुग्राम की जनता ने तय कर लिया है कि 2 मार्च को कांग्रेस को समर्थन देेते हुए अपनी बेटी को प्रतिनिधित्व सौंपकर गुरुग्राम का विकास सुनिश्चित करेगी। सीमा पाहूजा ने कहा कि भाजपा ने जो प्रत्याशी उतारा है, उससे स्पष्ट हो गया है कि उनके पास कोई सशक्त उम्मीदवार नहीं है। भाजपा के प्रत्याशी को चुनाव से पूर्व कभी भी सार्वजनिक स्थानों पर जनता के हितों की लड़ाई लड़ते नहीं देखा गया। मैं भाजपा मेयर प्रत्याशी को जनता की अदालत में खुले मंच पर डिबेट करने की चेतावनी देती हूं। जनता तय करेगी कि गुरुग्राम का विकास कौन कर सकता है। सीमा पाहूजा ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में शहर का बेडा गर्क करने का काम भाजपा की सरकार ने किया है। गुरुग्राम को कूड़ाग्राम में तबदील कर दिया गया। सीवर ओवरफ्लो, डूबता गुरुग्राम न जाने कितने नामों से शहर मशहूर है। भाजपा नेताओं को गुरुग्राम के विकास से कोई लेना-देना नहीं है। आज जनता का समर्थन भी कांग्रेस के प्रति दिखाई दे रहा है। जनता को भली-भांति पता है कि कांग्रेस ही गुरुग्राम का विकास कर सकती है। उन्होंने कहा कि अब आपको तय करना है कि आप कांग्रेस को चुनकर गुरुग्राम का विकास चाहते हैं या फिर भाजपा का डमी प्रत्याशी। इस बार यदि आपसे मतदान करते समय चूक हो गई तो, कहीं ऐसा न हो कि आगामी 5 वर्षों तक मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसना पड़े। सीमा पाहूजा ने कहा कि उनके पास 20 वर्षों का राजनैतिक अनुभव है और 2 बार पार्षद रहकर वार्ड का विकास भी कराया है। शहर की समस्याओं से भली-भांति परिचित हूं। काम करना और अधिकारियों से काम कराना दोनों ही बेहतर तरीके से आते हैं। उन्होंने जनता से आग्रह किया है कि आगामी 2 मार्च को वार्ड 32 से कांग्रेस उम्मीदवार पवन पाहूजा बंटी को भारी मतों से विजयी बनाएं, ताकि वार्ड 32 का विकास कराया जा सके। मेयर प्रत्याशी सीमा पाहूजा के पुत्र साहिल पाहूजा ने न्यू कालोनी, हाउसिंग बोर्ड, शीतला कालोनी का दौरा किया। कांग्रेस प्रत्याशी सीमा पाहूजा ने कहा कि गुरुग्राम में करीब 9 लाख मतदाता है और बड़ा क्षेत्र है। चुनाव की घोषणा देरी से की गई। जिसके चलते गुरुग्राम के सभी क्षेत्रों में पहुंचना मुश्किल है। आप सभी अपने आपको कांग्रेस प्रत्याशी सीमा पाहूजा मानकर प्रचार करें और कांग्रेस को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि मेयर बनने के बाद उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी कि जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। जिन अधिकारों के लिए जनता पिछले 10 वर्षों से लड़ाई लड़ रही है, वे अधिकार वापिस दिलाए जाएं। शहर में विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाओं से लैस अत्याधुनिक अस्पताल, बेहतरीन बस स्टैण्ड का निर्माण कराना, मेट्रो के काम को आगे बढ़वाना, जाम से मुक्ति दिलाने के लिए फ्लाईओवर का निर्माण करवाना, सीवरों को दुरुस्त कराना, स्ट्रीट लाईट लगवाकर शहर को रोशन करना, पार्कों का जीर्णोद्धार, आवारा पशुओं से सडक़ों को मुक्त कराना आदि कार्य प्रमुख होंगे। उन्होंने कहा कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित डेयरियों के लिए एक निर्धारित स्थान सुनिश्चित कर उन्हें वहां शिफ्ट कराना भी उनका सपना है। सीमा पाहूजा ने कहा कि उन्होंने अपनी क्षमता के अनुसार लोगों की समस्याओं का हल करने की कोशिश की है। वह केवल चुनाव के समय नहीं, हमेशा ही हर सुख दुख में लोगों के साथ खड़ी रही है और आगे भी खड़ी रहेगी।