2 दर्जन से अधिक क्षेत्रों व सोसायटियों का सीमा पाहूजा ने किया तूफानी दौरा, मिला जनसमर्थन
गुरुग्राम: कांग्रेस की गुरुग्राम नगर निगम प्रत्याशी सीमा पाहूजा ने रविवार को कांग्रेस के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव, गुरुग्राम विधानसभा चुनाव लड़ चुके मोहित मदनलाल ग्रोवर, बादशाहपुर विधानसभा चुनाव लड़ चुके वर्धन यादव, पटौदी विधानसभा चुनाव लड़ चुकी पर्ल चौधरी, मीडिया कॉर्डिनेटर पंकज डावर, वार्ड 32 सेे कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी पवन पाहूजा बंटी, पीसीसी प्रवक्ता मनीष खटाना केे साथ मिलकर गुरुग्राम के जलवायु विहार, ऑर्चिड सोसायटी, सैक्टर 15 पार्ट 2, वजीराबाद, चकरपुर, सैक्टर 23, फाजिलपुर, सैक्टर 30 आरडब्ल्यूए, सैक्टर 47, न्यू कालोनी, मदनपुरी, सैैक्टर 40, कृष्णा कालोनी, मदनपुरी सहित अन्य क्षेत्रों में तूफानी जनसंपर्क कर जनता से कांग्रेस को मतदान करने की अपील की। न्यू व ओल्ड गुरुग्राम में किए गए दौरे के दौरान लोगों ने न केवल सीमा पाहूजा का स्वागत किया, बल्कि उन्हें आश्वासन भी दिया कि वे उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर मेयर बनाएंगे। जनसंपर्क अभियान के दौैरान कांग्रेस प्रत्याशी सीमा पाहूजा ने कहा कि पिछले 10 वर्षों मेें भाजपा सरकार के शासन में गुरुग्राम की हालत से बद से बदतर हो चुकी है। पिछले 2 कार्यकाल में भाजपा के 2 मेयर होने के बाद भी शहर का विकास नहीं हो पाया। कई वर्षों से जनता मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जीवन-यापन कर रही है। विकास के नाम पर भाजपा नेे कुछ नहीं किया। शहर को गुरुग्राम से कूड़ाग्राम बना दिया। यदि थोड़ी सी बारिश हो जाए तो शहर में जलभराव हो जाता है। जलनिकासी के कोई पुख्ता प्रबंध नहीं है। शहरवासियों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। उन्होंने कहा कि कई प्रकार केे टैक्स देने के बाद भी जनता को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही है। सडक़ेें जर्जर हो चुकी हैं, स्ट्रीट लाईटें न जलने से अंधेरा छाया रहता है, स्वच्छ पेयजल के लिए जनता तरस रही है। मेट्रो विस्तार का ढिंढोरा पीछने वाली भाजपा सरकार केे शासन में मेट्रो एक ईंच आगे नहीं बढ़ पाई। बस स्टैण्ड और अस्पताल के निर्माण का सपना केवल सपना बनकर रह गया है। गुरुग्राम की जनता यदि आवाज उठाती है तो उनकी आवाज को दबा दिया जाता है। सीमा पाहूजा ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने अपने कार्यकाल के दौैरान जबरदस्त विकास कार्य कराए। कांग्रेस 36 बिरादरी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। सभी को बराकर का सम्मान दिया जाता है। महिलाओं के सशक्तिकरण की बात हो या बेहतर शिक्षा, युवाओं को रोजगार देने की बात हो या विकास कार्यों की, ये सभी कार्य कांग्रेस के शासन में किए गए। कांग्रेस के शासन में प्रदेश नंबर वन बना रहा। उन्होंने कहा कि आगामी 2 मार्च को आप सभी एकमत होकर हाथ के निशान का बटन दबाएं, ताकि वह मेयर बनकर गुरुग्राम का विकास करा सके। सीमा पाहूजा ने कहा कि अपने 2 समय के पार्षद कार्यकाल में जबरदस्त विकास कार्य कराए। आगे भी मेयर बनकर शहर का विकास कराने का भरपूर प्रयास करुंगी।