एम3एम फाउंडेशन ने ‘शेयर फॉर केयर’ पहल के तहत 12000 से अधिक लोगों में गर्म कपड़े वितरित कनरे को मुहिम को सफलतापूर्वक किया पूरा

गुरुग्राम: ज्ञात हो की इस महीने की शुरुआत से ही एम3एम फाउंडेशन ने ‘शेयर फॉर केयर’ पहल के तहत 1500 से अधिक लोगों को गर्म कपड़े वितरित कर इस मुहिम की शुरुआत की थी और इस पूरे मुहिम के तहत 10000 हजार गर्म कपड़े वितरित करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन 12000 से अधिक लोगों मे सफलपूर्वक वितरित किया गया। इस मुहिम का समापन समारोह गुरुग्राम सेक्टर 65 स्थित प्रोजेक्ट पर किया गया। समापन समारोह के अवसर पर ‘शेयर फॉर केयर’ पहल के तहत 1000 निर्माण श्रमिकों में गर्म कपड़े वितरित किए गए। वही इस अवसर पर एम3एम फाउंडेशन की चेयरपर्सन एवं ट्रस्टी डॉ पायल कनोडिया,एम3एम समूह से पीयूष बंसल, अनिका बंसल एवम फाउंडेशन प्रेसिडेंट डॉ ऐश्वर्य महाजन, एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
एम3एम फाउंडेशन ने ‘शेयर फॉर केयर’ पहल के तहत दिल्ली- एनसीआर क्षेत्र के 20 जगहों पर 10,000 से अधिक लोगों को गर्म कपड़े वितरित करने का लक्ष्य रखा था। यह पहल प्रवासी आबादी और कठोर मौसम की स्थिति के दौरान लोगों को उनकी कठिनाइयों को कम करने के लिए सहायता किया।
वही इस अवसर पर आईएमपावर के बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां दी और दर्शकों का मन मोहाl लक्ष्य स्कॉलर और स्पेशल ओलंपिक गोल्ड विजेता सरस्वती एवं खेलो इंडिया पैरा में जेवलिन गोल्ड विजेता मंजीत भी इस अवसर पर मौजूद रहे l
समापन समारोह के अवसर पर एक प्रवासी मजदूर ने कहा कि मैं एम3एम फाउंडेशन चलाये गए इस मुहिम की सराहना करता हूँ जिसने हजारों लोगो इस सर्दी से राहत देने अहम भूमिका निभाई। आशा करता हु की यह मुहिम अगले साल तक जारी रहे।
इस अवसर पर डॉ पायल कनोडिया, ट्रस्टी, एम3एम फाउंडेशन ने कहा, “इस महीने की शुरू में हमने दिल्ली एनसीआर में 10 हजार गर्म कपड़े वितरित करने का लक्ष्य रखा था जिसे हमने सफलपूर्वक ही बल्कि 12000 से अधिक लोगों में वितरित कर इस मुहिम को पूरा किया। हमारा हमेशा से यह सोच रहा है की समाज का कोई भी व्यक्ति पीछे न रहे। ‘शेयर फॉर केयर’ पहल हम आगे भी जारी रखेगे और जरूरतमंद लोगो की मदद के लिए हमेशा खड़े रहेंगे।“
14 दिनों तक चले इस अभियान अभियान के दौरान दिल्ली एनसीआर की लगभग 20 से अधिक जगहों पर जिसमें नोएडा एवम पानीपत भी शामिल है, वस्त्र वितरण के अतिरिक्त एम3एम फाउंडेशन ने 15 से अधिक ऐसे पैरेंट्स की पहचान की है जिनकी लड़कियों की आजीवन शिक्षा का समर्थन किया जाएगा। इसके अलावा एक लेबर की पहचान की गई है और उसे एचओ में एडमिन तौर पर ले लिया गया है l
ज्ञात हो कि शेयर फॉर केयर पहल खुशी बांटने की दिशा में एक प्रयास है और पहल एम3एम फाउंडेशन के संस्थापक स्वर्गीय लाल चंद बंसल जी द्वारा शुरू की गई थी और कई वर्षों से जारी है।