अमित स्वामी ने की पुलिस अधीक्षक एवं उनकी टीम के कार्य की सराहना
रेवाड़ी : यंगमैन्स एसोसियेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जिम एसोसियेशनए रेवाड़ी के अध्यक्ष एवं विभिन्न व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी अमित स्वामी ने पिछले माह की 28 तारीख को रेवाड़ी के गुड़ बाजार स्थित ज्वैलर्स व्यापारी मनीष जैन ;मुसद्धी लाल बोदन लाल सर्राफद्ध से पिस्टल की नोक पर 1 किलोग्राम सोना एवं नकदी की लूट में वांछित अपराधी बावल के पास स्थित ओढ़ी निवासी दीपक एवं उसके साथी की गिरफतारी पर पुलिस अधीक्षक श्री दीपक सहारणए उप पुलिस अधीक्षक श्री अमित भाटिया एवं उनकी टीम को इस केस को सुलझाने के लिए सराहना करते हुए उन्हें बधाई का पात्र बताया है। अमित स्वामी ने कहा कि पुलिस टीम द्वारा इस संदर्भ में की गई कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफतारी व लूटे गए 1 किलोग्राम सोने की बरामदगी से व्यापारियों का हौंसला बढ़ा है।