स्माल साइड फुटबॉल नेशनल चैंपियनशिप में हरियाणा की टीम बनी चैंपियन

गुरुग्राम : तीन दिवसीय स्माल साइड फुटबॉल नेशनल चैंपियनशिप मनाली हिमाचल प्रदेश में खेली गई। इस प्रतियोगिता में अंडर-14 वर्ग में हरियाणा की टीम चैंपियन रही। जबकि अंडर-12 में राजस्थान की टीम व अंडर-19 वर्ग में चंडीगढ़ की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में 11 प्रदेशों की टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता की शुरूआत 8 मई को हुई जबकि 10 मई को समापन हुआ।
अंडर-12 ब्वायज वर्ग में फाइनल मैच राजस्थान व हरियाणा की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें राजस्थान की टीम 1-0 विजेता रही। जबकि हरियाणा की टीम दूसरे, गुजरात की तीसरे स्थान पर रही। वहीं अंडर-14 वर्ग में फाइनल मैच हरियाणा व राजस्थान की टीमों बीच खेला गया। जिसमें हरियाणा टीम 1-0 विजेता रही। दूसरे स्थान पर राजस्थान व तीसरे स्थान पर गुजरात की टीम रही। वहीं अंडर-19 वर्ग में फाइनल मैच चंडीगढ़ व दिल्ली की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें चंडीगढ़ की टीम ने 1-0 से जीत दर्ज कर चैंपियन का खिताब जीत लिया। जबकि दिल्ली दूसरे व हरियाणा की टीम तीसरे स्थान पर रही। अंडर-14 वर्ग में गुड़गांव के जेम्स इंटरनेशनल स्कूल का खिलाड़ी वासु मलिक बेस्ट प्लेयर चुना गया। इस दौरान हरियाणा के कोच संजय सिंह व परवेज खान रहे जबकि आर्गेनाइजर सेक्रेटरी मोतीलाल भी उपस्थित रहे।