पावर लिफिटंग में सचिन व कुनाल ने जीता रजत पदक
रेवाड़ी : दिनांक 21-2-2023 को द्वितीय कालकाजी क्लास्कि पावर लिफिटंग चैम्पियनशिप जो दिल्ली में आयोजित की गई उसमें रोबिन फिटनेस प्वाइंट, खोरी के खिलाड़ियों ने डैड लिफट प्रतियोगिता में दो रजत पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया।
प्रतियोगिता में भांडोर निवासी सचिन कुमार ने 80 कि.ग्रा. वजन वर्ग में 230 कि.ग्रा. की डैड लिफट लगाकर एवं खोरी निवासी कुनाल ने 56 कि.ग्रा. वजन वर्ग में 150 कि.ग्रा. वजन उठाकर डैड लिफट प्रतियोगिता में रजत पदक हांसिल किए।
दोनों विजेताओं को कोच सुरजीत यादव ने बधाई देते हुए उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की। इसके अतिरिक्त रूपेन्द्र पाली, आर्यन गोठडा, अशोक गोठडा समाजसेवी ने भी दोनों खिलाड़ियो को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
रोबिन फिटनेस प्वाइंट के संचालक सुरजीत यादव ने आगे बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सातवीं रोबिन क्लासिक प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 16-4-2023 को किया जायेगा जिसमें 5 लाख रूपये के नकद पुरस्कार वितरित किये जायेंगे। इस प्रतियोगिता में बैंच प्रेस, डैड लिफट, बाॅडी बिल्डिंग, मैन्स फिजीक, वुमैन डैड लिफट शामिल होंगे। उन्होने आगे कहा कि इस प्रतियोगिता में भारत का कोई भी प्रतियोगी शामिल हो सकता है।