राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में गुरुग्राम की टीम ने गाड़े झंडे !

-ओवर ऑल चैंपियन के ख़िताब पर किया कब्ज़ा
गुरुग्राम : अम्बाला के वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता की तैराकी प्रतियोगिता में गुरुग्राम की टीम ओवर ऑल चैंपियन बनी है। गुरुग्राम की टीम ने 19 से 21 सितंबर तक आयोजित तैराकी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया।
गुरुग्राम के सहायक शिक्षा अधिकारी (एईओ खेल) जगदीश अहलावत ने बताया कि इस तैराकी की इस राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धा में में लड़कों ने अंडर-17 आयुवर्ग और लड़‌कियों ने तीन अलग अलग आयुवर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया है।
एईओ जगदीश अहलावत के मुताबिक लड़‌कियों के अंडर-14 आयुवर्ग में 87 अंकों के साथ प्रथम स्थान, अंडर-17 आयुवर्ग में 98 अंकों के साथ प्रथम स्थान और अंडर-19 आयुवर्ग में 35 अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया है। लड़कों के अंडर-14 आयुवर्ग में 31 स्कोर के साथ गुरुग्राम तृ‌‌‌तीय स्थान पर और अंडर-17 आयुवर्ग में 49 स्कोर के साथ प्रथम स्थान पर रहा। खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर गुरुग्राम जिला विजेता बना। गुरुग्राम की जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदु बोकन ने खिलाड़ियों की इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी है।