रेवाड़ी के खिलाडियो ने बाॅडी बिल्डिंग एवं मैन्स फिसीक प्रतियोगिता में फिर लहराया परचम : अमित स्वामी
रेवाड़ी : 21 सितम्बर 2022 को बदरपुर बार्डर नई दिल्ली में आयोजित हुई ओपन मि0 इंडिया बिल्डिंग एवं मैन्स फिसीक चैम्पियनशिप में रेवाड़ी के चांदावास ग्राम निवासी प्रवीण यादव ने 60 कि.ग्रा. वजन वर्ग में बिल्डिंग एवं मैन्स फिसीक दोनों प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक प्राप्त करके फिर से इलाके के नाम रोशन किया है।
इसके अतिरिक्त रेवाड़ी निवासी प्रवेश यादव ने भी 55 कि.ग्रा. वजन वर्ग में बाॅडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। अपनी इस उपलब्धि के बाद दोनों खिलाड़ी एशियन बाॅडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टर्स फैडरेशन के महानिदेशक एवं जिम एसोसियसेशन रेवाड़ी के अध्यक्ष अमित स्वामी से भेंट करने उनके निवास स्थान पहुंचे। अमित स्वामी ने दोनों खिलाडियो की उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए इसे इलाके के लिए गौरव का विषय बताया और कहा कि यह बहुत ही प्रशंसनीय है कि हमारे इलाके के खिलाड़ी दिन प्रति दिन आयरन खेलो में नई ऊँचाईयां प्राप्त कर रहे है और वह दिन दूर नही जब हमारे खिलाड़ी अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर भी देश के लिए पदक अर्जित करके देश का नाम रोशन करेंगे और देश के अनेको खिलाडियो को इन आयरन खेलो के प्रति प्रेरित करेंगे।