राजू श्रीवास्तव एक खुशमिजाज एवं जिंदादिल इंसान थे: अमित स्वामी

रेवाड़ी : यंगमैन्स एसोसियेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं एशियन बाॅडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टर्स फैडरेशन के महानिदेशक अमित स्वामी ने मशहूर काॅमेडियन राजू श्रीवास्तव को अपनी संस्थाओं की ओर से श्रृंद्धाजलि अर्पित करते हुए कहा कि राजू श्रीवास्तव एक खुशमिजाज एवं जिंदादिल इंसान थे जिन्होंने काॅमेडी को अपनी प्रतिभा से श्रेष्ठ स्तर तक पहंुचाया और आम लोगांे के जीवन में हंसी और मुस्कान भर दी। अमित स्वामी ने विशेष रूप से बताया कि राजू श्रीवास्तव ने अमित स्वामी के परम मित्र ग्रेट खली पर एक काॅमेडी आइटम करने के लिए उनसे सहमति मांगी थी और वो काॅमेडी आइटम राजू श्रीवास्तव द्वारा बखूबी पेश किया गया था। अमित स्वामी ने कहा कि राजू श्रीवास्तव का इस दुनिया को छोड़ कर जाना कला क्षेत्र की अपूरणीय क्षति है।