सपने हमेशा बड़े देखो : आईपीएस जसलीन कौर

-आईपीएस ने स्कूल में छात्राओं से सांझा की आईपीएस अधिकारी बनने की कहानी
रेवाड़ी : कसौला पुलिस थाना में तैनात अंडर ट्रेनिंग आईपीएस अधिकारी जसलीन कौर ने कहा कि सपने हमेशा बड़े देखने चाहिए। जीवन में सबकुछ बनने से पहले एक बेहतर इंसान बनना सबसे पहली अनिवार्यता होनी चाहिए। आईपीएस जसलीन कोर सोमवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बावल में छात्राओं से रूबरू कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। स्कूल प्रबंधन ने जोरदार तरीके से गरिमामय माहौल में इस अधिकारी का अभिनंदन व स्वागत किया।
आईपीएस जसलीन कौर ने करीब दो घंटे छात्राओं के साथ बिताए और 2019 में 152 वीं रैंक के साथ आईपीएस बनने की अपनी कहानी को बेहद शालीनता और सहज भाव से सांझा किया। उनका व्यक्तित्व यह महसूस करा रहा था कि मानो वह अपने स्कूल में लौट आई हो। छात्राओं का उत्साह व जोश भी देखने लायक था। स्कूल के शानदार वातावरण, सुविधा और बेहतर अनुशासन और माहौल को देखकर आईपीएस जसलीन कौर बेहद प्रभावित हुईं। उन्होंने इस मौके पर छात्राओं को आत्म सुरक्षा, सामाजिक अपराधों के प्रति जागरूक करते हुए यह विश्वास दिलाया कि पुलिस हमेशा उनकी हर तरीके से सुरक्षा के प्रति गंभीर है। वह किसी अनजान भय या दबाव से किसी भी अप्रिय घटना या माहौल से ना घबराए। बेहिचक अपने स्कूल प्रबंधन व भरोसा करने वालों को महसूस होते असुरक्षित माहौल से अवगत कराए।
इस अवसर पर यंग मैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित स्वामी, रेवाड़ी चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष एसएन शर्मा, सचिव अनुराधा यादव, लार्डकृष्णा एजुकेशन फांउडेशन संस्था के अध्यक्ष रतिराम, सक्षम टेलीकॉम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एमडी धर्मेंद्र यादव भी विशेष तौर से मौजूद रहे।
एक हजार छात्राओं को स्कूली बैग देने की घोषणा की
विशिष्ट अतिथि रेवाड़ी चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के ऑनरी चेयरमैन अमित स्वामी ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों की सहमति के आधार पर मंच से एक हजार छात्राओं को बैग देने की घोषणा की। स्वामी ने कहा कि मौजूदा छात्राएं देश का सुंदर भविष्य है। वे भी आईपीएस अधिकारी जसलीन कौर की तरह अधिकारी बनकर उदाहरण बन सकती है बशर्तें इसके लिए कठिन मेहनत, धैर्य, समर्पण एवं इच्छा शक्ति की जरूरत है। वे गर्व महसूस करते हैं कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को हर लिहाज से बेहतर बनाने में हमारा रेवाड़ी चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज मील का पत्थर साबित हो रहा है। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएन शर्मा एवं अनुराधा यादव ने भी स्कूल में छात्राओं की शिक्षा से जुड़ी हर जरूरत को अपने स्तर पर पूरा करवाने का भरोसा दिलाया।
फूलो की बारिश से किया स्वागत, बेहतर कार्य करने पर सम्मानित हुए शिक्षक
सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर स्कूल प्रांगण में पहुंचने पर आईपीएस जसलीन कौर का छात्राओं ने फूलो की बारिश कर स्वागत किया। स्कूल प्राचार्य अशोक यादव के नेतृत्व में टीम ने सरस्वती वंदना, परेड के साथ स्कूल की नित दिनचर्या में जसलीन कौर शामिल हुईं। इस अवसर पर स्कूल में बेहतर कार्य करने पर शिक्षिकाओं को बेस्ट शिक्षक अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसमें हिंदी साहित्य की प्रवक्ता मंजू यादव, संस्कृत प्रवक्ता संयोगिता यादव, इतिहास प्रवक्ता सोनू मनोचा, डीपीई शक्ति सिंह, जीएचएस तिहाड़ा से शिक्षक पन्नालाल, फतेह सिंह को सम्मानित किया गया। स्कूल प्राचार्य अशोक यादव, उप्राचार्य डॉ. सरोज यादव, स्टाफ सचिव ममता जांगिड ने स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथियों का स्वागत किया।