गर्मी में प्याऊ, लगवाई ठंडे पानी की मशीन !

गुरुग्राम : न्यू गुड़गांव स्थित ई ब्लॉक सेक्टर 82 वाटिका में आमजन को गर्मी से राहत के लिए ठंडे पानी का प्याऊ वाटर कूलर लगवाया। इस वाटर कूलर को लगवाने में पूर्व सैनिक नेवी आर एस यादव, पवन शर्मा, पंडित सर्वेश, वी ट्रस्ट और वीर ग्रुप ने अपना सहयोग दिया।
इस अवसर पर प्रमुख समाज सेवी अजीत वीर यादव ने कहा कि समाज की जरूरतों के लिए भामाशाह को आगे आना चाहिए और जरूरतमंदों की सेवा करनी चाहिए।
उन्होंने वाटर कूलर ठंडे पानी की प्याऊ के लिए सभी का धन्यवाद किया और ऐसे पुनीत कार्यों के लिए भामाशाह से आश्वासन लिया कि वह समाज में सदैव अग्रिम भूमिका निभाते रहे। राहुल यादव ने बताया कि हमारे सहयोगी कमल एच 9 वाटिका सेक्टर 82 में शीघ्र ही एक और वाटर कूलर लगवाने जा रहे हैं।
इस अवसर पर जगदीश चौहान, सुरेश यादव, जगत चौहान, राहुल यादव, ध्रुवा, विनोद कुमार, तरुण यादव, योगेश यादव, परमजीत यादव व अन्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।