केजरीवाल ने द कश्मीर फाइल्स पर सवाल उठाकर किया है जनभावना का अनादर : अरविंद सैनी

गुरुग्राम : दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा द कश्मीर फाइल्स फिल्म को यूट्यूब पर डालने की मांग किए जाने पर भाजपा हैरान है। देशवासी भी यह समझ नहीं पा रहे हैं कि केजरीवाल को इस फिल्म के प्रदर्शन से क्या परेशानी है। प्रदेश भाजपा के मीडिया सह प्रमुख अरविंद सैनी का कहना है कि केजरीवाल अब इस मुद्दे पर उलजुलूल बाते कर मीडिया में बने रहना चाहते हैं।
वह फिल्म पर सवाल उठाकर जनभावनाओं से खिलवाड़ करने की बजाय केजरीवाल एसवाईएल पर अपना रुख साफ करें और वह यह बताएं कि वह हरियाणा को एसवाईएल का पानी कब उपलब्ध कराएंगे, क्योंकि पंजाब में आप की सरकार बनने के बाद हरियाणा की जनता केजरीवाल से इसका जवाब चाहती है। उन्होंने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह जनता के टैक्स का पैसा विज्ञापनों पर उड़ा रहे हैं। फिल्म को यूट्यूब पर डालने की सलाह देने से पहले खुद को भी अपने विज्ञापनयूट्यूब पर डालकर काम चला लेना चाहिए। वह क्यों करोडों रुपए खर्च कर अपनी छवि चमकाने में लगे हैं।
सैनी ने कहा कि केजरीवाल को फिल्म में दिखाया हुआ सच हजम नहीं हो रहा है इसलिए वह इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं। उनके इस कथन से देशवासियों में रोष है। सैनी का कहना है कि न जाने कितनी ही फिल्में आई जिनमें हिंदू देवी-देवताओं का अपमान तक दिखाया गया है लेकिन केजरीवाल ने कभी भी इसका विरोध नहीं किया। केजरीवाल चाहते थे कि कश्मीरी पंडितों का सच कभी देश के सामने न आए, लेकिन अब सच देश के सामने आ ही चुका है।