‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ जागरूकता अभियान के तहत रैली का आयोजन !

-गु.विवि की एनएसएस शाखा द्वारा गांव समसपुर और तिगरा में निकाली रैली
गुरुग्राम : गुरुग्राम विश्वविद्यालय की एनएसएस शाखा द्वारा आयोजित पांच दिवसीय कैंप (24 से 28 अप्रैल) के समापन के अवसर पर “बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ जागरूकता अभियान” पर एक रैली का आयोजन किया गया। रैली में एनएसएस शाखा की प्रमुख नीलम वशिष्ट  सहित एनएसएस के सभी स्वयंसेवकों ने भाग लिया और घर-घर जाकर ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ विषय पर ग्रामीणों को जागरूक किया। रैली को गुरुग्राम विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर दिनेश कुमार जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। “बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ”  रैली लोगों को जागरूक करते हुए  गुरुग्राम विश्वविद्यालय से चलकर गांव समसपुर और तिगरा के मुख्य मार्ग से होते हुए वापस गुरुग्राम विश्वविद्यालय परिसर में संपन्न हुई।
जागरूकता अभियान के इस अवसर पर एनएसएस के स्वयंसेवकों ने लोगों को बेटियों द्वारा प्रत्येक क्षेत्र में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए उनसे बेटी बचाने एवं बेटी पढ़ाने का आहवान किया। इसके बाद स्वयंसेवको ने गांव में दहेज प्रथा, बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओं जैसे नारे लगाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। साथ ही घर-घर जाकर कन्या भ्रूण हत्या रोकने की भी अपील की।
इस अवसर पर गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने प्राचीन भारत के गौरवमयी इतिहास को व्यवस्थित एवं क्रमबद्ध रूप में प्रस्तुत करते हुए आधुनिक भारत के निर्माण में स्त्री-शिक्षा और आत्मनिर्भरता के महत्व को लोगों को बताया।उन्होंने कहा कि, जब तक हमारे देश की स्त्रियां शिक्षित, सशक्त और आत्मनिर्भर नहीं होंगी तब तक भारत का सम्यक विकास संभव नहीं है। प्रो. दिनेश ने स्त्री को परिवार, समाज एवं देश के विकास की केंद्रीय धुरी के रूप में परिभाषित करते हुए ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना की प्रमुख विशेषताओं, उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। आगे कुलपति महोदय ने कहा कि अभियान बेटियों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखकर उठाया गया एक जरूरी कदम है। इस अवसर पर डीन अकादमी अफेयर्स प्रो.एम. एस तुरान, डॉ. ममता भटनागर, सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।