कमल सलूजा को पुन: सर्वसम्मति से चुना प्रधान

-गुडग़ांव टेंट डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के हुए चुनाव
-कमल सलूजा ने घोषित की कार्यकारिणी
गुरुग्राम : गुडग़ांव टेंट डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक का आयोजन संस्था के संरक्षक आशोक आहूजा की अध्यक्षता में रविवार को शीतला माता रोड स्थित प्रकाश वाटिका में किया गया, जिसमें संस्था से जुड़े पदाधिकारी, सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए। बैठक में एसोसिएशन के सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रधान कमल सलूजा को पुन: प्रधान चुना।
नवनिर्वाचित प्रधान कमल सलूजा ने एसोसिएशन की कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए राजेश ठक्कर को महासचिव, परमानंद कपूर को कोषाध्यक्ष, शिवचरण शर्मा को चेयरमैन, ओमप्रकाश ठक्कर को वाईस चेयरमैन, रमेश कालरा व अशोक आहूजा को संरक्षक, मनोज तनेजा व गिरीश बंसल को उप प्रधान, गंगाधर खत्री सह सचिव, धर्मवीर गुर्जर संगठन मंत्री, पुष्कर गुप्ता को कानूनी सलाहकार, सुरेंद्र खुराना को ऑडिटर की जिम्मेदारी सौंपी है। कमल सलूजा ने बैठक में शामिल सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि एसोसिएशन टेंट डीलर्स के हितों के लिए कार्य करती है। प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। कोरोना काल के दौरान जरुरतमंदों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में फंड भी दिया है। उन्होंने सदस्यों को आश्वस्त किया कि वे संगठन के सभी सदस्यों के सहयोग से टेंट डीलर्स के हितों के लिए कार्य करेंगे तथा जो भी समस्याएं होंगी उनका सरकार व प्रशासन के साथ मिलकर समाधान कराएंगे। इस अवसर पर यशपाल ग्रोवर, रवि शर्मा, भारत चुघ, अशोक कपूर, मदन गेरा, सुनील यादव, संजीव तलूजा, विजेंद्र यादव, राहुल यादव, सुधीर सतीजा, किशन सचदेवा, काशी चुटानी आदि सदस्य मौजूद रहे।