पुलिस की कड़ी सुरक्षा व चाक चौबन्द प्रबन्ध के बिना आम आदमी की सुरक्षा संभव नहीं: अमित स्वामी

चंडीगढ़ : यंगमैन्स एसोसियेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित स्वामी ने प्रदेश एवं शहर में लगातार बढ़ रही अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पंचकूला पुलिस मुख्यालय स्थित हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री ए.एस.चावला से भेंट की व सारे हालात से अवगत कराया। इसी दौरान श्री अशविंदर सिंह चावला ने कहा कि हरियाणा पुलिस प्रतिबद्धित है कि एक भी अपराधी उनकी गिरफत से बाहर ना जा सके और इसके लिए उन्हें अन्य एजेंसियों का साथ भी लेना पड़ा तो लेंगे और हरियाणा को अपराध मुक्त प्रदेश बनायेंगे। साथ ही अमित स्वामी ने कहा कि अपराध व अपराधियों के विरूद्ध वे, उनकी संस्था व समर्पित सदस्य सदैव खड़े रहेंगे और जैसे ही विभाग का आदेश होगा वे अपना यथासंभव योगदान देंगे।
अमित स्वामी ने कहा कि अगर संगठित युवा अपराध के खिलाफ एकजुट हो जाएं तो अपराध के ग्राफ में काफी कमी आ सकती है। श्री अरशिंदर सिंह चावला ने बताया कि वे शीघ्र ही इस संदर्भ में एक बैठक करेंगे जिसमें आमजन का साथ अति अनिवार्य होगा। साथ ही अमित स्वामी ने कहा कि अगर विभाग द्वारा युवाओं को प्रशिक्षित व प्रेरित किया जाए तो वे अपराध को छोड़कर जीवन की मुख्य धारा से जुड़ सकते है। उम्मीद है कि इस संदर्भ में सकारात्मक परिणाम निकलेंगे।
बैठक के अंत में श्री ए.एस.चावला ने अमित स्वामी को हर प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया एवं अमित स्वामी को उनकी व्यक्तिगत उपलब्धियों के लिए बधाई दी।