एक्सएलआरआई स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट में ‘नोवा एक्सेलेरिओ’ का जोरदार आयोजन !

झज्जर : एक्सएलआरआई स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट-दिल्ली-एनसीआर के एनुअल फेस्ट-नोवा एक्सेलेरिओ का उद्घाटन एवं स्पोर्ट समिति द्वारा विभिन्न संस्थानों के छात्रों के बीच आयोजित खेलों का पुरस्कार वितरण समारोह एक्सएलआरआई कैंपस झज्जर में आयोजित किया गया ।
फादर जॉर्ज सेबस्टियन ने सभी का स्वागत किया एवं छात्रों को सन्देश दिया कि इस एक्सएलआरआई संसथान की ईमारत या अन्य संसाधनों से ज्यादा महत्व छात्रों का है । वो कितना ज्ञान हासिल करते हैं एवं अपने जीवन में उसका उपयोग करते हुए समाज को क्या लाभ पहुंचते है, ये ज्यादा महत्वपूर्ण है ।
आयोजन के मुख्य अतिथि कैप्टेन शक्ति सिंह, आईएएस डिप्टी कमिश्नर झज्जर ने उपस्थित सभी छात्र छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यहाँ पर गुजारा हुआ समय उन्हें जीवन भर याद रहने वाला है । वे अपने समय का सदुपयोग करे और आवश्यक कौशल हासिल करते हुए जीवन में नई ऊंचाइयों को छुंए। सभी खेल समारोह के प्रीतिभागियों को बधाई देने के साथ साथ उपयक्त ने वैज्ञानिक थॉमस एडिसन के संघर्ष का उदाहरण देते हुए कहा की असफलता से सीख लेते हुए आगे बढ़ना चाहिए |
इस मौके पर उपायुक्त कैप्टेन सिंह ने पूरे कैंपस का दौरा भी किया एवं एक्स प्रबंधन को ग्रीन कैंपस स्टेटस प्राप्त करने की बधाई दी | आयोजन के अंत में चीफ-एचआर हरभजन सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया और साथ ही आयोजन को सफल बनाने में छात्र कमेटी के अमित भारतीय, शिवम् पांडेय एवं अन्य संयोजकों की सराहना की ।साथ ही प्रसाशनिक मदद के लिए सुश्री आयुषी, सुश्री रचना, श्री प्रिय राज, श्री संदीप, श्री नितिन, श्री तरुण एवं प्रोफेसर सेम प्लासिड का विशेष धन्यवाद किया।
खेलो के आयोजन में निम्न टीमों ने उत्कृष्ट प्रदशन करते हुए इनाम हासिल किये :-
Badminton (M) – XLRI
Badminton (W) – LBSIM
Basketball (M) – SSCBS
Carrom – XLRI (A)
Chess – XLRI (A)
Cricket – SSCBS
Football – SSCBS
Pool – XLRI (B)
Table Tennis (M) – XLRI (A)
Table Tennis (W) – XLRI (A)
Volleyball – LBSIM