उतरप्रदेश सहित चार राज्यों में भाजपा की जीत पर भाजपाइयों ने जताई खुशी !

फरुखनगर (नरेश शर्मा) : उत्तर प्रदेश सहित चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की बन रही सरकार को लेकर फरुखनगर बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। गुरुवार को तहसील परिसर व झज्जर रोड पर बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए आतिशबाजी कर जश्न मनाया। उत्तर प्रदेश में बुलडोजर बाबा के नाम से मशहूर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर सत्ता में काबिज होने वाले हैं। तो वहीं उत्तराखंड गोवा मणिपुर में भी बीजेपी सरकार बनने जा रही है। इस ऐतिहासिक दिन पर बीजेपी की ओर से अलग-अलग राज्यों के जिलों में जश्न मनाया जा रहा है। फरुखनगर में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर के पास एवं झज्जर रोड पर भाजपा कार्यालय पर आतिशबाजी करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाई और अपनी खुशी जाहिर की गई। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष फरुखनगर दौलतराम, जिला युवा मंत्री मनीष दादरी तोए, श्री भगवान, कुलदीप सहरावत, नरेश लम्बरदार, राजेश एडवोकेट, सुखबीर यादव, विकास एडवोकेट, नितेश यादव, बिल्लू यादव व अन्य जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता मौजूद रहे। वही सभी ने इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और सरकार की योजनाओं की जीत बताई और जनता का आभार भी जताया।