प्रचंड बहुमत से उत्साहित आप कार्यकर्ताओ ने मनाया जश्न !
फर्रूखनगर (नरेश शर्मा) : पंजाब विधानसभा चुनाव में 117 मे से 92 सीट जीत कर सत्ता पर काबिज होने जा रही आम आदमी पार्टी की सरकार को मिले प्रचंड बहुमत से उत्साहित आप कार्यकर्ताओ ने पार्टी सुप्रीमो एंव दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल की ससुराल फर्रूखनगर में जमकर जश्न मनाया और मिठाई बांट कर एक दूसरे को बधाई दी I
आम आदमी पार्टी के नेता डा० पंकज बेनीवाल डॉ मनीष पांडे ने बताया कि दिल्ली की हैट्रिक एंव पंजाब में प्रचड बहुत से सरकार बनाये जाने के बाद अब हरियाणा राज्य में बेहतरीन आगाज के लिए पार्टी तैयारी में जुट गई है । पंजाब में ऐतिहासिक जीत पंजाब की जनता की जीत है । दिल्ली की तर्ज पर पंजाब का विकास होगा I फर्रूखनगर अरविंद केजरीवाल की ससुराल है । उनकी पत्नी सुनीता उर्फ बब्ली का पैतृक शहर है । पंजाब में आप की सरकार बनने से फर्रूखनगर इलाके में हर्ष की लहर दौड गई है । पार्टी कार्यकर्ताओ में भारी उत्साह बना हुआ है । उन्होने बताया कि दिल्ली, पंजाब तो मात्र आगाज है, फिल्म अभी बाकी है । अरविन्द केजरीवाल के कुशल नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है । केजरीवाल व उनकी टीम द्वारा जनहीत मे जारी नीतियों से जनमानस खुश है । इस मौके पर डॉ प्रिया बेनीवाल, विवेक लांबा , सचिन गौड, महिपाल यादव, सतीश सिसोदिया, विजयपाल चौधरी, करमबीर गुलिया, परवीन सैनी, संदीप तंवर, आशु शर्मा, आशा, लक्ष्मी, रवीना, संतोष, मोहित शर्मा, रेणु, नरेश, दीपक आदि मौजूद थे ।