शहीदों को आदर्श मानकर नवभारत के निर्माण में योगदान दें युवा : राव अभय सिंह

मानेसर : मानेसर नगर निगम स्थित सेक्टर 78 शिकोहपुर में इंडियन आर्गेनाइजेशन के द्वारा आयोजित कार्यक्रम मैं महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की 126 वी जयंती ( पराक्रम दिवस ) पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शिकोहपुर के प्रांगण में स्थित बोस की प्रतिमा पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित कर कस्बे के गणमान्य लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राव अभय सिंह पूर्व जिला प्रमुख गुड़गांव में मेवात वही कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद प्रधानाचार्य अंजू चौधरी ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सरपंच सोचंद यादव प्रमुख समाजसेवी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राव अभय सिंह ने इस अवसर पर कहा कि युवाओं को चाहिए कि शहीदों को अपना आदर्श मानकर नवभारत के निर्माण में अपना अपना योगदान दें।
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत वीर यादव ने कहा कि इतिहास में स्वतंत्र सेनानियों को आतंकवादी लिखकर उनके बलिदानों को भुलाने का प्रयास किया गया है तथा स्कूलों में पाठ्यक्रम मैं उन्हें नहीं पढ़ाया गया यही कारण है कि आज 6 लाख से अधिक स्वतंत्रता सेनानी भी शहीद की श्रेणी में नहीं आ पा रहे हैं, परंतु उनके बलिदानों को भुलाया नहीं जा सकता।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शोचंद यादव ने कहा कि विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर यह साबित कर दिया है कि शिक्षा लेने वाले कहीं भी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं चाहे वह सरकारी स्कूल हो या प्राइवेट बस उन्हें मौका मिलना चाहिए। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही शिक्षा नीति की भी प्रशंसा की।
संस्था की और से सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत तिरंगा पटका भेंट कर किया गया।
इस अवसर पर एडवोकेट ओमवीर, राज कुमार, समाजसेवी राज यादव, समाजसेवी विजय यादव, अध्यापिका वीनू यादव, विकास यादव, हरि सिंह, राजपाल प्रजापति प्रकाश यादव, नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा अनावरण कमेटी के सदस्य गण तथा ग्राम पंचायत शिकोहपुर के मेंबर व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।