स्वामी विवेकानंद जी की 159वी जयंती मनाई !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : स्वामी विवेकानंद जी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने के लिए हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड गुरुग्राम की ओर से युवा दिवस के उपलक्ष में स्वामी विवेकानंद जी की 159वी जयंती मनाई गई। जिसमें जटौला गांव के सभी युवा व गुरु द्रोणाचार्य ओपन ग्रुप गुरुग्राम के रोवर रेंजर साथियों ने मिलकर युवा दिवस मनाया। हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के जिला प्रवक्ता ओमवीर ठाकरान ने बताया कि इस अवसर पर सभी युवा साथियों ने नशा मुक्ति के लिए शपथ ली कि ना तो नशा करेंगे और ना ही किसी को करने देंगे। सभी साथियों को रिफ्रेशमेंट वितरित किया गया। इस मौके पर पूर्व हेडमास्टर श्री बुधराम, जिला प्रशिक्षक आशीष, सविता, संगीता रेंजर लीडर अनीशा , रोवर लीडर ऐश्वर्या व रोवर रेंजर मौजूद रहे।