अटल अवार्ड सम्मान समारोह आयोजित !
गुरुग्राम : मानेसर में भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा हरियाणा द्वारा अटल अवार्ड सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें पूरे प्रदेश से पंचायतो व स्थाई निकाओ से 5 सर्वशरेस्ठ जनप्रतिनिधियों को अटल अवोर्ड से राष्ट्रीय महिला मोर्चा प्रभारी राज्य सभा सांसद दुष्यंत गौतम, राष्ट्रीय सह संयोजक अटल अवार्ड मेधा कुलकर्णी, महिला मोर्चा प्रभारी सन्तोष यादव व अध्यक्ष सुमित्रा चौहान ने सम्मानित किया।
इस मौके पर सांसद दुष्यंत गौतम ने कहा कि अटल जी की हमेशा सोच रही कि शोषित पीड़ित व वंचित व महिलाये जब तक सशक्त नहीं होगी तब तक देश तरक़्क़ी नहीं कर सकता। उन्होंने ये भी बताया कि अंतयोदेय योजना के माध्यम से इस वर्ग को सशक्त किया जा रहा है | महिलाओं की स्थिति का ज़िक्र करते हुए उन्होंने बताया की वेदिक काल में महिलाओं को राजनेतिक सामाजिक आर्थिक व धार्मिक अधिकार प्राप्त थे मध्य काल में महिलाओं की स्थिति खराब हो गई लेकिन अब अटल जी की सोच ने नारी सशक्त तो देश सशक्त ने नारी को आगे बदने का मोका दिया ओर मोदी सरकार ने अटल जी के पद चिन्हों पर चलते हुए महिला केंद्रित योजनाए बनाई गई ।
इस मौके पर मेधा जी ने कहा जहाँ लाल बहादुर जी ने जय जवान जय किसान का नारा दिया था वही अटल की ने जय विज्ञान जोड़ने का कार्य किया हुआ पोखरन में परमाणु परीक्षण कर विश्व में भारत को परमाणु शक्ति साबित करने का कार्य किया। सन्तोष यादव ने कहा अटल जी की विचार धारा में मूल मंत्र राष्ट्र निर्माण का रहा है | अटल जी ने ही सर्व प्रथम ये विश्वास जाग्रत किया की शाहिद के परिवार की चिंता देश करेगा उनके पार्थिव शरीर को घर भेजा जाने लगा ओर परिवारजनों को पट्रोल पम्प व गैस अगेंचीस अलोट किए गये ।
सुमित्रा चौहान ने बताया कि वन रेंक वन पेन्शन का नियम लागू किया गा ओर महिला केंद्रित योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , उज्जवला योजना, सोचालय निर्माण का कार्य किया गया।इस मोके पर सीमा त्रिखा जी विधायक,लतिका शर्मा पूर्व विधायक व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, टीना बैनटिक राष्ट्रीय सदस्य, सत्य प्रकाश जरावता विधायक पटौदी,गार्गी कक्कड़ ज़िला अध्यक्ष गुरुग्राम ने अपने वक्तव्य रखे। कार्यक्रम की संयोजक अंजली मिश्रा, सुमन दहिया, प्रवीण जोशी जी, अलिशा तोमर, योगिता धीर, राखी शर्मा, निधि, राजबाला शोरान, सुंदरी खत्री व अन्य ने आयोजन को सफल किया।मीडिया कोर्डिनेटर सुमन दहिया ने बताया की प्रधान मंत्री मोदी जी ने विवाह के लिये बेटियों की आयु 18 वर्ष से 21 वर्ष करने पर सभी प्रदेश की महिलाओं ने मोदी जी व मुख्यमंत्री जी व प्रदेश अध्यक्ष धनखड जी का धन्यवाद किया ।आई टी सेल व सोशल मीडिया प्रभारी प्राची खुराना व वैशाली तोमर भी मोज़ुद थी|