भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय जिला प्रशिक्षण कार्यशाला एवं जिला कार्यसमिति बैठक

-गुरुग्राम में भाजपा के नए कार्यालय में शुरू हुई बैठक
– भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने किया शुभारम्भ
गुरुग्राम : गुरुग्राम में आज भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय जिला प्रशिक्षण कार्यशाला एवं जिला कार्यसमिति बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अथिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड पहुँचे। इस बैठक में हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल, सोहना के पूर्व विधायक तेजपाल तंवर, पटौदी की पूर्व विधायक विमला चौधरी, जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़ के अलावा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व नेता भी मौजूद रहे। इस बैठक में आज कई परियोजना में कई मुद्दों पर विचार से चर्चा हुई।
प्रदेश अध्यक्ष भाजपा, हरियाणा ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की अभी 19 दिसंबर को मंडल बैठक भी होगी, जिसमें प्रदेश में सभी 308 मंडलों में बैठक आयोजित की जाएगी। हर बैठक में कम से कम 100 कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहेगी। ऐसे प्रदेश भर में 30 हजार से अधिक कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। इन बैठकों में नगर निगम के चुनाव, पंचायत के चुनाव और नगर पालिका के चुनाव पर विशेष चर्चा की जाएगी। बैठक में भाजपा के प्रदेश में विकास और नई परियोजना पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के नेतृत्व विकास पर भी अपना संबोधन रखा। धनखड़ ने कहा कि कार्यकर्ताओं में सीखने की प्रवृत्ति और धैर्य होना जरूरी है।