समानता, न्याय, ज्ञानता और मानवता के सजग प्रहरी थे डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर : अमित स्वामी

रेवाड़ी : आज भारत के संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. भीम राव अम्बेडकर के महान निर्वाण दिवस पर यंगमैन्स एसोसियेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित स्वामी व संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने संस्था के ऑटो मार्किट स्थित कार्यालय में बाबा साहेब की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर अपनी श्रृद्धांजलि दी।
इस अवसर पर उपस्थित साथियों को सम्बोधित करते हुए अमित स्वामी ने कहा कि बाबा साहेब अम्बेडकर समाज में समानता, न्याय, ज्ञानता और मानवता के सजग प्रहरी थे। वे आर्थिक और सामाजिक भेदभाव के धुर विरोधी थे। इसलिए उन्होंने शिक्षित होने की वकालत की। उन्होंने आमजन जागृत करते हुए कहा कि – ‘‘ज्ञान ही जीवन का आधार है‘‘। वे सही मायने में समाज के दलित और उपेक्षित वर्ग के मसीहा थे। इनके उत्थान के लिए उन्होंने अनेकों उपाय किए। साथ ही समाज के हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने एक आदर्श संविधान की रचना की। राष्ट्रहित में सामाजिक उत्थान के लिए किए गए उनके अमूल्य कार्यों व शिक्षित बनो-संगठित रहो और संघर्ष करो का नारा देने वाले बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर का राष्ट्र सदैव कृतज्ञ रहेगा।
इस अवसर पर विजय शर्मा, प्रवीण यादव, मनीष गुप्ता, रविन्द्र शर्मा, मनीष यादव,जयवीर सिंह, मनोज पहलवान, रितेश बंसल, मुकेश शर्मा, महावीर यादव, जतिन, कुलदीप यादव आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।