चंद्रशेखर आजाद के शहीदी दिवस पर किया हवन और योग अभ्यास !
फर्रूखनगर (नरेश शर्मा) : महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के शहीदी दिवस पर अखेराम सरदारोदेवी आत्मशुद्धि आश्रम/ गुरुकुल फर्रुखनगर में एक शिविर का आयोजन किया गया| जिसमें आश्रम के ब्रह्मचारियों के साथ- साथ पास के ग्राम जोनियावास से पधारे बच्चों ने भी भाग लिया|
सभी बच्चों ने पहले व्यायाम एवं योग का अभ्यास किया | इसके पश्चात चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस के उपलक्ष में आयोजित वृहद यज्ञ में भाग लिया और क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की| इस अवसर पर स्वामी सच्चिदानंद ने सभी विद्यार्थियों को चंद्रशेखर आजाद के जीवन वृतांत को सुनाते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने को कहा|