हरियाणा में एक परिवार के तीन सदस्यों ने जहर खाकर की खुदकुशी, जाने क्यों !
हिसार : जिले के हांसी कस्बे में गांव सीसर खरबाला में एक परिवार के लिए जमीनी विवाद जानलेवा बन गया। परिवार के तीन सदस्यों ने सोमवार को जहर खाकर खुदकुशी कर ली। सूचना के बाद पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला गांव सीसर खरबाला का है। मिली जानकारी गांव का जयपाल मकान को बेचना चाहता है, जिसको लेकर पिछले कई दिन से परिवार में विवाद चल रहा था। इसी से तंग आकर उसकी पत्नी कमलेश, बेटों में नवीन और प्रेम ने एक साथ जहर खा लिया।
तीनों को आनन-फानन में गंभीर हालत में हिसार के जिंदल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां कमलेश और प्रेम को तुरंत मृत घोषित कर दिया गया, जबकि नवीन की हालत गंभीर थी। पुलिस बयान दर्ज करने के लिए नवीन के होश में आने का इंतजार कर रही थी कि शाम को 5 बजे के करीब उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस तीनों शवों को मोर्चरी में भिजवाकर आगे की जांच में जुटी है।