नाबालिग लड़की का यौन शोषण : भगवाधारी बाबा गिरफ्तार !

हिसार : धर्म की आड़ में एक बाबा काफी समय से गांव की एक नाबालिग लड़की का यौन शोषण करता आ रहा था। इसके बाद उसे लेकर यहां से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों को राजस्थान के सीकर से पकड़ा है। पता चला है कि लड़की 5 महीने की गर्भवती है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला जिले के गांव डाटा से जुड़ा है। पुलिस को दी शिकायत में उक्त व्यक्ति ने बताया था कि दो दिन पहले उसकी करीब 17 साल की बेटी अचानक घर से लापता हो गई। उन्हें शक है, उसे गांव के डेरा इंद्राज में रहने वाला बाबा देवदास बहला-फुसलाकर ले गया है। नारनौंद थाने की पुलिस ने शिकायत दर्ज करके बाबा की तलाश शुरू की तो बीते दिन उसकी लोकेशन राजस्थान के सीकर में मिली। पुलिस की एक टीम को वहां भेजा गया। पुलिस ने आरोपी बाबा के चंगुल से शिकायतकर्ता की नाबालिग बेटी को बरामद कर लिया।
सोमवार को पुलिस दोनों को लेकर हांसी पहुंची। लड़की का मेडिकल चेकअप कराया गया तो वह 5 महीने की गर्भवती भी निकली। इससे साफ हो गया कि बाबा लंबे समय से लड़की का यौन शोषण करता आ रहा था। पुलिस ने नारनौंद से ताल्लुक रखते आरोपी रविंद्र लोहान उर्फ बाबा देवदास के खिलाफ केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।