हरियाणा में 42 आईएएस अधिकारियों के तबादले, मुकेश आहूजा बने गुरुग्राम निगम के कमिश्नर !
पंचकूला : हरियाणा सरकार ने आज 42 आईएएस अधिकारियों के तुरंत प्रभाव से तबादले कर दिए है। नगर निगम गुरुग्राम में आईएएस मुकेश आहूजा को कमिश्नर नियुक्त किया। पुराने कमिश्नर विनय प्रताप सिंह का तबादला पंचकूला किया गया वही विश्राम कुमार को गुरुग्राम का अतिरिक्त उपायुक्त नियुक्त किया। इनके अलावा कई अन्य जिलों के डीसी भी बदले गए है।