डा. पवन यादव बने भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चा फर्रुखनगर मंडल के अध्यक्ष !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : गांव सेखूपुर माजरी निवासी एवं फर्रुखनगर के बाला जी अस्पताल के चेयरमैन डा. पवन यादव को भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चा का फर्रुखनगर मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने से क्षेत्र के लोगों में हर्ष की लहर दौड़ गई है।
डा. पवन यादव की नियुक्ति पर बीजेपी नेता राव मानसिंह, महासचिव जयंती चौधरी, मंडल अध्यक्ष दौलत राम गुर्जर, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनीष सैहदपुर, पूर्व जिला सचिव दिनेश यादव, शिवचरण सिमार, ज्ञान चंद बंगालिया, चौधरी विनोद प्रधान, भूपेंद्र शर्मा फाजिलपुरिया, सरपंच धर्मेंद्र मुशैदपुर, प्रधान देशराज यादव खैंटावास, विजय शर्मा पातली, दयाराम प्रधान डाबोदा, राव अजीत सिंह जोनियावास, डा. कैलाश यादव, हेमंत मास्टर, नरेश राव पार्षद, अशोक यादव धानावास, जय भगवान खंडेवला आदि ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड, केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, पूर्व लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह, पटौदी विधायक सत्यप्रकाश जरावता, जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष कृष्ण स्वामी सहित पार्टी के शर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा है कि डा. पवन यादव की नियुक्ति से बीजेपी पार्टी कार्यकर्ताओं में नये जोश का संचार हुआ है।
वह लम्बे समय से पार्टी की जन कल्याणकारी नितियों को जन जन तक पहुंचाने में लगे हुए है। उनकी पार्टी के प्रति कर्तव्य निष्ठा को देखते हुए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा सही समय पर लिया गया अच्छा निर्णय है। इससे युवाओं को पार्टी से जुडने के अवसर तो मिलेगें ही साथ में पार्टी में आस्था रखने वाले कार्यकर्ताओं का का विश्वास मजबूत हुआ है कि बीजेपी में कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं की|