आरटीआइ कार्यकर्ता ओपी कटारिया ही कर रहा था अवैध निर्माण, डीटीपी ने चलाया बुलडोजर !

गुरुग्राम: आरटीआइ कार्यकर्ता ओपी कटारिया ही खांडसा में नियमों को ताक पर रखकर अवैध निर्माण करा रहा था। बुधवार को डीटीपीई आरएस बाठ के नेतृत्व में एन्फोर्समेंट टीम ने खांडसा में अवैध रूप से बन रही उसकी 35 दुकानों पर बुलडोजर चलकर ध्वस्त कर दिया।
एन्फोर्समेंट टीम के एटीपी आशीष शर्मा ने बताया कि अवैध दुकानों की सीएम विडो पर शिकायत प्राप्त हुई थी। इससे पहले भी नोटिस और रेस्टोरेशन के आदेश जारी किए गए, लेकिन फिर भी निर्माण नहीं रोका गया जिसके बाद बुधवार को तोड़-फोड़ की गई।
तोड़-फोड़ दस्ते ने दो सौ से अधिक पुलिस वालों और चार बुलडोजर की मदद से सुबह 10 बजे से कार्रवाई शुरू की और शाम चार बजे तक दुकानों को पूरी तरह से तोड़ दिया गया। इसे लेकर 21 मई को सेक्टर-37थाने में अर्बन डेवलपमेंट एक्ट की धाराओं के उल्लंघन को लेकर दुकान बनवाने वाले आरटीआइ कार्यकर्ता ओपी कटारिया के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया गया था।