मोबाइल पर बात करने को लेकर भोंडसी जेल में भिड़े कैदी, एक घायल !

गुरुग्राम: जिला की भोंडसी जेल में फोन पर जल्द बात खत्म करने को लेकर बंदियों में बड़ा विवाद हो गया । एक गुट के पांच बंदियों ने दूसरे बंदी को बेरहमी से पीटा और उस पर नुकीली वस्तु से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल बंदी का जिला नागरिक अस्पताल सेक्टर-10 में इलाज चल रहा है। जेल उप अधीक्षक की शिकायत पर भोंडसी थाने में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि एक जून को विचाराधीन कैदी लियोन उर्फ लिटिल समेत महिपाल, भारत, विजय, मोहित व राहुल उर्फ बादशाह फोन करने के लिए खड़े थे। लियोन उर्फ लिटिल फोन पर बात कर रहा था। तभी लिटिल को जल्द फोन पर बात करने अथवा पहले उन्हें फोन करने देने की बात पर विवाद हो गया। बात इतनी बढ गई कि महिपाल, भारत, विजय, मोहित व राहुल ने मिलकर लिटिल को बुरी तरह पीटा। लिटिल पर उन्होंने नुकीली वस्तु से वार कर दिया,जेल प्रशासन ने हंगामा होते देख मौके पर पहुंचकर बंदियों को अलग किया। घायल हुए कैदी लिटिल को जेल अस्पताल में ले गए जहां उसकी हालत देखते हुए सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल भेज दिया।
भोंडसी थाना प्रभारी जगबीर सिंह ने बताया कि आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की जाएगी।