छात्रा से होटल में दोस्त ने किया दुष्कर्म, केस दर्ज !

गुरुग्राम : छात्रा के साथ होटल में दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सेक्टर-14 थाना पुलिस ने दर्ज किया है। आरोपी ने छात्रा से पहले दोस्ती की और उसके बाद में दुष्कर्म को अंजाम दिया।
19 वर्षीय छात्रा ने पुलिस को बताया कि करीब तीन साल पहले उसकी दोस्ती शालू नामक युवक से हुई थी। दोस्ती के बाद शालू उसे मिलने के लिए अपने घर के अलावा पुरानी दिल्ली रोड स्थित पायल सिनेमा व एक होटल में बुलवाता था। आरोप है कि जब वह 17 साल की थी तो आरोपी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान शालू उसे कोई दवा भी खिलाता था।