गुरुग्राम मे वीरवार को कोरोना पर जीत दर्ज कर अपने घरों को लौटे 2943 व्यक्ति !
गुरुग्राम : कोरोना बढ़ने के साथ ही लोग कोरोना पर अपनी जीत भी लगातार दर्ज कर रहे है | अब तक जिला में 106399 व्यक्ति दे चुके हैं कोरोना को मात, महामारी से रिकवर हो कर स्वस्थ हो चुके हैं |
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक संक्रमित व्यक्तियों की पहचान के लिए गुरुग्राम में टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है जिसके तहत पिछले 24 घंटे में 11511 टेस्ट किए गए| टेस्टिंग के लिए अब तक गुरुग्राम जिला में 1298713 सैंपल लिए जा चुके हैं, जो प्रदेश में सर्वाधिक है, इन सैंपलो में से 1140571 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है, अर्थात उनमें कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए|
पिछले 24 घंटे में जिला में 3737 नए पॉजिटिव केस आए और जिला वासियों का होम आइसोलेशन में बढा है विश्वास, 37058 मरीज घर पर रहकर स्वस्थ हो रहे हैं | पिछले 24 घंटे में जिला में 13 दुखद मृत्यु भी हुई।