मानेसर में पुलिस ने आज भी लंगर लगा की लोगों की सेवा !

मानेसर : आईएमटी थाना मानेसर पुलिस लगातार अपनी सेवा में लगी है | आज भी अपनी रूटीन ड्यूटी करने के बाद पुलिस कर्मियों ने ऑक्सीजन के लिए लाइन में लगे लोगों को सुबह फलों का नाश्ता ओर दोपहर में भोजन कराया| पुलिस के साथ अब सामाजिक संस्थाएं और अन्य लोग भी सहयोग देने आ रहे है जिनमे आज उन्नति ट्रस्ट की बबीता यादव व बलबीर सिंह पार्षद सोहना के द्वारा सहयोग दिया गया।
थाना प्रबंधक इंस्पेक्टर यशवंत यादव ने बताया कि रोजाना की तरह आज भी दोपहर में थाना में भोजन तैयार किया गया जिसमें डायमंड हॉस्पिटल मानेसर का भी सहयोग रहा ऑक्सिजन की लाइन में लगे लोगो को दिया गया । इसके साथ ही पानी की बोतल की सेवा वीरेन्द्र हबलू जिला पार्षद शिकोहपुर द्वारा की गई।
सायंकाल को फल चाय स्नैक्स ASK आटोमोटिव द्वारा रोज की तरह किया गया। आज लंगर का कच्चा सामान राजेश जी बजाज मोटर्स द्वारा थाना में भिजवाया गया जो कल पका कर दिया जाएगा। श्री यादव ने सबके सहयोग के लिए धन्यवाद जताया है और कहा है कि ये सेवा जारी रहेगी।