उपचार में कोताही : सुशांतलोक के निजी अस्पताल प्रबंधन और दो डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज !

गुरुग्राम: पति के उपचार में कोताही बरतने की शिकायत की सुनवाई करते हुए चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट अनिल कौशिक की अदालत ने सुशांतलोक स्थित निजी अस्पताल के प्रबंधन और दो डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज करने आदेश जारी किए। आदेश के अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया वही अब इस मामले में अगली सुनवाई सात मई को होगी।
मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2019 में सुशांतलोक फेज दो निवासी सोनिका पांडेय अपने पति हर्षवर्धन पांडेय का उपचार कराने के लिए सुशांतलोक स्थित निजी अस्पताल में लेकर गई थी। सोनिका का कहना है कि अस्पताल की चिकित्सक ने हर्षवर्धन की किडनी ट्रांसप्लांट करने के लिए कहा था। एक फरवरी 2021 को किडनी ट्रांसप्लांट कर दी गई। इसके बाद उन्हें सांस की तकलीफ हुई और उसकी हालत गंभीर हो गई तो अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि ब्रेन डेमेज हो गया है। उनका कहना था कि गलती से स्टंट की जगह बेलून डाल दिया गया था। इसलिए ब्रेन डेमेज हुआ है। अपनी गलती मानते हुए पहले तो अस्पताल ने 12 लाख के बिल को 6 लाख कर दिया। उसके बाद कहा हर्षवर्धन को घर ले जाने के लिए कहा। बाद में अस्पताल प्रबंधन ने अपनी गलती मानते हुए छह लाख के बिल को भी माफ कर दिया।
सोनिया पांडेय ने बताया कि 19 फरवरी को हर्षवर्धन को अस्पताल से जबरदस्ती डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया। घर आने पर उसकी हालत और अधिक बिगड़ गई। अस्पताल प्रबंधन ने उसकी कोई सहायता नहीं की। वह खुद अपने मरीज को लेकर अस्पताल आ गई। चिकित्सकों ने हर्षवर्धन की जांच की तो उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने इस बारे में संबंधित सुशांत लोक पुलिस थाना में शिकायत दी गई तो उन्होंने कोई कार्यवाही नहीं की। जिस पर मजबूर होकर शिकायतकर्ता को अदालत में कार्रवाई के लिए कोर्ट में याचिका लगाई। अदालत ने उसकी शिकायत को सही मानते हुए अस्पताल प्रबंधन व चिकित्सकों के खिलाफ मामला दर्ज कराने के आदेश जारी कर दिए हैं।