होटल, रेस्टोरेंट में हो रहा था दुरूपयोग, 25 घरेलू गैस सिलेण्डर किये जब्त !

फर्रुखनगर : घरेलू गैस के दुरुपयोग के बारे मे प्राप्त हो रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए जिला खाद्यय आपूर्ति नियंत्रक गुरुग्राम मोनिका मलिक द्वारा घरेलू सिलेण्डरों की होटल व मिठाई की दुकानों पर जांच हेतू एक टीम का गठन किया गया। जांच टीम में फरुखनगर खाद्यय आपूर्ति निरीक्षक सुमित कुमार एवं अजय राठी को शामिल किया गमा । गठित टीम द्वारा फरुखनगर की नरेश स्वीट्स, लजीज रसोई, ओमप्रकाश स्वीट्स मेन बाजार, कुलदीप स्वीट्स मेन बाजार, सैनी स्वीट्स, स्याम स्वीट्स, कृष्णा स्वीट्स, मांगेराम स्वीट्स, बन्टी होटल, होशियार सिंह स्वीट्स मेन बाजार, पवन होटल, महेन्द्र देवेन्द्र होटल, संदीप रेस्टोरेंट, राधे स्वीट्स एंव रेस्टोरेंट, स्याम स्वीटस, भूषण स्वीटस, लोकेस स्वीटस, लीलाराम स्वीट्स, घासीराम स्वीट्स आदि लगभग दो दर्जन मिठाई की दुकानों व भोजनालयो का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान 25 घरेलू गैस सिलेण्डर मार्का इंडेन, भारत को जब्त किया गया और दुकानदारों को चेतावनी दी कि अगर भविष्य में वह घरेलू गैस सिलेंडर का प्रयोग करते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिला खाद्यय आपूर्ति नियन्त्रक गुरुग्राम मोनिका मलिक ने बताया कि जब्त किए गए गैस सिलेंडरों को शहिद श्याम सिंह इंडेन गैस एजेंसी फरुखनगर में जमा करा दिया गया है।