कोरोना वायरस के प्रति तीन दिवसीय जागरुकता शिविर का शुभारंभ !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : अनाज मंडी फर्रुखनगर में भाजपा पदाधिकारियों ने कोरोना वायरस से बचाव को लेकर किसानों, पल्लेदारों, दुकानदारों एवं राहगीरों को मास्क और सेनेटाइजर वितरित किए। इसके अलावा कोरोना वायरस से बचाव करने के उपाय भी बताए गए। कोरोना वायरस के प्रति तीन दिवसीय जागरुकता शिविर का शुभारंभ भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विरेन्द्र यादव एवं फरुखनगर मंडल अध्यक्ष दौलतराम के नेतृत्व में किया गया।
अनाजमंडी में किसानों, पल्लेदारों, दुकानदारों एवं राहगीरों को मास्क व सेनेटाइजर वितरण के दौरान मंडल अध्यक्ष दौलतराम ने कहा कि दिन में करीब दस बार हाथ को साबुन से ठीक तरह से धोएं। घर से बाहर निकलने के दौरान चेहरे पर मास्क अवश्य लगाएं और पानी और साबुन की व्यवस्था न होने पर सेनेटाइजर से हाथ साफ करे। मकान, दुकान के आसपास गंदगी न होने एवं खांसी और छींकने वाले व्यक्ति से दो मीटर दूरी से बात करे।
आज देश क्या पुरा विश्व बडे संकट के दोर से गुजर रहा है । इस संकट की घड़ी में हमे हिम्मत ओर होसले से काम लेना है। अफवाहों पर ज्यादा ध्यान नही दे। पिछले साल की अपेक्षा इस बार यह तेजी से फैल रहा है । परन्तु केन्द्र ओर प्रदेश सरकार इस पर काबू पाने मे पुरे प्रयास कर रही है । स्थित ओर भयानक न हो इस पर काबू पाने एवं लोगों को जागरूक करने के लिए भाजपा द्वारा जगह जगह कैंप लगाकर लोगों को फ्री मास्क, सेनिटाईजर बांटे जा रहे हैं।
इसी कडी मे अनाजमंडी में आने वाले किसान, मजदूर, व्यपारियों को जागरूक कर मास्क व सैनेटाइजर वितरित किए जा रहे हैं । इससे पूर्व भाजपा के पदाधिकारियों ने अनाजमंडी का दौरा कर किसानो से बातचीत की एवंं उनकी समस्या सुनी। इस दौरान किसान मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी नवीन डागर, किसान मोर्चा जिला कार्यकारिणी सदस्य महाबीर यादव, प्यारे लाल सैनी, केवल भारद्वाज, ओमसिह, महामंत्री शिवचरण सिमार, अशोक यादव, कवंरपाल चौहान आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।