संयुक्त किसान मोर्चा का अनिश्चितकालीन धरना 121वें दिन भी जारी
गुरुग्राम : किसान आंदोलन के समर्थन में गुरुग्राम के संयुक्त किसान मोर्चा ने राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित राजीव चौक के निकट अनिश्चितकालीन धरना शुरु किया हुआ है। मंगलवार को 121वें दिन भी यह धरना जारी रहा। धरने में प्रतिदिन विभिन्न संस्थाओं व संगठनों के लोग सीमित संख्या में शामिल हो रहे हैं।
धरने पर बैठे लोगों को संबोधित करते हुए मोर्चा के जिलाध्यक्ष संतोख सिंह ने बताया कि कोरोना का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। धरना स्थल को प्रतिदिन सैनिटाईज कराया जा रहा है और स्वास्थ्य विभाग के सभी दिशा-निर्देशों का पालन भी धरने पर बैठे लोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली व एनसीआर सहित देश के अनेक अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी देखी जा रही है, जिससे पीडि़तों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना से अपनी जान गंवा देने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि ईश्वर सभी को इस कोरोना से लडऩे की शक्ति प्रदान करे। उनका कहना है कि ऑक्सीजन की कमी एक बहुत ही चिंता का विषय है। मरीजों को समय पर ऑक्सीजन व दवाईयां उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है, ताकि उनका समय पर उपचार हो सके और वे स्वस्थ हो सकें।
उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि वे कोरोना से बचाव के लिए फेस मास्क, सामाजिक दूरी का पालन करें और बेवजह घरों से न निकलें। धरने पर बैठने वालों में बलवान सिंह दहिया, मनोज, फूल कुमार, ईश्वर सिंह, धर्मवीर, राजवीर कटारिया, रमेश दलाल आदि शामिल रहे।