फरीदाबाद में 30 बेड वाला पुलिस का होम आइसोलेशन तैयार !

-पुलिस कमिश्नर ने लिया जायजा, पाया ऑक्सीजन एवं अन्य सुविधाओं से लैस
फरीदाबाद: पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने कोरोनावायरस से संक्रमित पुलिसकर्मियों के लिए होम आइसोलेशन तैयार कराया है। यह होम आइसोलेशन कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 30 में बनाया गया है जिसमें करीब 30 बेड की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
यह होम आइसोलेशन ऑक्सीजन के अलावा अन्य जरूरी सुविधाओं से भी लैस है। पुलिस कमिश्नर ने आज ओम आइसोलेशन का दौरा कर जायजा लिया है। श्री सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कर्मियों के लिए खाने की भी व्यवस्था की जाएगी। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पुलिसकर्मी इन होम आइसोलेशन में रहकर अपने पुलिस महकमे के विचारों को भी एक दूसरे के साथ आदान प्रदान कर पाएंगे और साथ ही अपनों के साथ रहकर जल्दी ही ठीक हो पाएंगे।