गुरुग्राम में लोगों की मजबूरी का फायदा उठा रहे एम्बुलेंस चालक !

गुरुग्राम : जिला में कोरोना पेशेंट की संख्या बढ़ने के साथ ही एम्बुलेंस चालक भी मजबूरी का फायदा उठाने लगे हैं। कोरोना संक्रमितों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिले में सात एंबुलेंस चलाई हुई हैँ। जो मरीजों की संख्या के सामने कम पड़ रही हैं।
मरीजों को घर से अस्पताल और एक अस्पताल से दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट कराने के लिए मरीजों के तीमारदार प्राइवेट एंबुलेंस के लिए भी मुंह मांगे दाम देने को तैयार हैं, लेकिन उन्हें प्राइवेट एंबुलेंस भी समय पर नहीं मिल पा रही हैं। ऐसे में मरीज अपनों की जान बचाने के लिए खुद की परवाह किए बिना उन्हें अपने निजी वाहनों में ही लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। हालांकि पुलिस कमिश्नर केके राव ने 20 पीसीआर को एम्बुलेंस का रूप देकर सहयोग के लिए हाथ बढ़ाया है।
तीमारदारों के अनुसार निजी एंबुलेंस के लिए भी वेटिंग चल रही है। कॉल करने पर तीन से चार घंटे इंतजार करने के लिए कहा जा रहा है। एंबुलेंस के इंतजार में गंभीर मरीजों की लगातार सांसें फूल रही हैं। समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण मरीजों का समय पर इलाज भी शुरू नहीं हो पा रहा है।
नागरिक अस्पताल से संक्रमित मरीजों को रोहतक रेफर करने के पर एंबुलेंस रोहतक भी भेजी जाती हैं। ऐसे में उन्हें वापिस लौटने में भी समय लगता है। एंबुलेंस को लेकर की गई सरकारी व्यवस्थाओं के अलावा प्राइवेट एंबुलेंस चालकों की मनमानी के आगे भी मरीज व उनके परिजन बेबस नजर आ रहे हैँ।