गुरुग्राम में कोरोना का तांडव : …जब पार्किंग में ही किया 25 शवों का अंतिम संस्कार !
गुरुग्राम : साइबर सिटी में कोरोना के दौर में होने वाली मौतों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पिछले 10 दिनों में श्मशान घाट और कब्रिस्तान में शवों के आने की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। रविवार को रिकॉर्ड 60 शवों का अंतिम संस्कार हुआ। सबसे अधिक शवों का दाह संस्कार मदनपुरी में मुक्ति धाम में हुआ।
मृतकों की संख्या इतनी अधिक हो गई कि मुक्तिधाम में चिता जलाने की जगह कम पड़ गई। लोगों ने घंटों इंतजार किया, फिर भी जगह नहीं मिली तो लोग खुले में ही चिता सजाकर शव जलाने लगे। श्मशान में जगह नहीं रहने की वजह से मुक्तिधाम के सामने की सड़क पर वाहनों की पार्किंग में ही 25 से भी अधिक शव रखकर अंतिम क्रिया करने लगे। हालात ऐसे हो गए कि देर शाम तक मुक्तिधाम में कई लोग शव लेकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे।
शव जलाने के लिए अब लोगों को निगम-प्रशासन से गुहार लगानी पड़ रही है। मोक्षधाम में इलेक्ट्रिक शव दाह की मशीनें खराब हुईं तो समिति के पदाधिकारियों के पास कुछ ही देर में पांच फोन आ गए। सबकी एक ही मांग थी। अंतिम संस्कार की व्यवस्था जल्दी करवा दीजिए। लेकिन मौके पर कौन सुनने वाला नहीं था।
मदनपुरी मुक्तिधाम में वर्षो से लाश जलाने वाले राजू ने कहा कि ऐसा मंजर पहले कभी नहीं देखा। लोग जहां गाड़ियां पार्क करते हैं, वहां अर्थियों की कतार लगी है। एम्बुलेंस से शव निकालकर सड़क पर ही रख रहे हैं। अंतिम संस्कार से पहले विधि-विधान भी नहीं हो रहे। दोपहर दो बजे तक वहां कोरोना संक्रमित शवों की कतार लग गई।
इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को 11 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु होने की पुष्टि थी। जबकि पच्चास जलाया गया। ऐसे में प्रशाससन मौत के आंकड़े को छुपाने लगा है, जबकि पुरे शहर में ऑक्सीजन कमी से त्राहि मची हुई। जिसको लेकर प्रशासन और सरकार लगी लगी हुई है।