कोरोना से हार : नहीं रहे अहीरवाल के दिग्गज नेता राव धर्मपाल

गुरुग्राम : कोरोना वायरस संक्रमण के चलते वरिष्ठ कांग्रेस नेता व हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री रहे राव धर्मपाल का सोमवार देर रात निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे। बताया जा रहा है कि वह कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। गुरुग्राम के मेदांता में इलाज पूरी होने के बाद वह सेक्टर 15 पार्ट दो स्थित अपने मकान में रह रहे थे।
रविवार फिर उनकी तबीयत अचानक खराब होने पर मेदांता अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। वह सोहना विधानसभा क्षेत्र से तीन बार एवं बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से एक बार विधायक रहे। वर्ष 1991 से 1996 के दौरान प्रदेश सरकार में मंत्री रहे। उनके निधन पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है।