मानेसर क्लब को अस्थाई कोविड अस्पताल बनाने की पहल !

मानेसर : आईएमटी मानेसर इंडस्ट्री एसोसिएशन ने कोविड पेशेंट की इलाज के लिए मानेसर क्लब में अस्थाई अस्पताल बनाने की पहल की है। जिले के डीसी की अनुमति से एसोसिएशन के सदस्यों ने अपनी भागीदारी निभाते हुए क्लब को अस्पताल के रूप में विकसित करने का काम रविवार को शुरू कर दिया। स्वास्थ्य सेवा से संबंधित संसाधन जुटाने में एसोसिएशन के प्रधान पवन यादव और महासचिव मनोज त्यागी के नेतृत्व में सभी सदस्य लगे हुए हैं। रविवार को नगर निगम द्वारा 16 कर्मचारियों को लगाकर क्लब की साफ सफाई की गई। इसमें 100 बेडों की व्यवस्था की जा रही है।