गुरुग्राम में 6 बजते ही पुलिस ने बंद कराये बाज़ार !

गुरुग्राम : कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों की पालना में गुरुग्राम पुलिस द्वारा आज सांय 6 बजे आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी भीड़भाड़ वाले बाजार आदि को बंद करवाया गया।
पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि सरकार के आदेशों की दृढ़ता से पालना सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी चौकी, थाना के प्रभारियों सहित पूरा पुलिस बल PCR/Riders सहित अपने अपने एरिया में तैनात हैं। इनके अतिरिक्त सभी पुलिस उपायुक्त व सहायक पुलिस आयुक्त भी अपने एरिया में चैकिंग कर रहे हैं। बाजार आदि में मौजूद लोगों व दुकानदारों से अनुरोध किया जा रहा है कि वह सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों की पालना करने में सहयोग करें।