पंचायती राज चुनावों की तैयारी, वार्डबंदी का कार्य शुरु !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : समान्य पंचायती राज चुनावों की तैयारी को लेकर चुनाव आयोग द्वारा जिला परिषद, पंचायत समिति, पंचों के वार्डबंदी का कार्य शुरु कर दिया गया है। इसी कडी में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय द्वारा फर्रुखनगर खंड के अंर्तगत आने वाली 47 पंचायतों को 20 पंचायत समिति के वार्डो में विभाजित किया गया है। वार्ड बंदी का कार्य पूर्ण हो चुका है। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अंकित चौहान व एसईपीओ सुरजीत सिंह के मुताबिक फर्रुखनगर खंड के अंर्तगत पंचायत समिति के 22 वार्ड थे। मानेसर नगरनिगम के अस्तीत्व में आने के बाद फर्रुखनगर के पांच गांव भांगरौला, ढाणा, अलियर, बांस कुसला, झुंडसराय गांवों को नगर निगम मानेसर में शामिल किए जाये व दो ग्राम पंचायत नई राजूपुर व सिवाडी की ढाणी अस्तीत्व में आने के बाद पंचायती राज अधिनियम के मुताबिक 20 पंचायत समिति वार्डो में फर्रुखनगर की 47 पंचायतों को विभाजित करके वार्ड बंदी की गई है। वार्ड 1 में बुढेडा, कालियावास, ईकबालपुर कुल आबादी 6788, वार्ड 2 में झांझरौला खेडा, मुबारिकपुर कुल आबादी 5955, वार्ड 3 में सुल्तानपुर आबादी 3956, वार्ड नंबर 4 में सैहदपुर, मौहम्मदपुर, खैंटावास, धानावास में आबादी 4587, वार्ड 5 में पातली ,हाजीपुर आबादी 4070, वार्ड 6 में बावडा बकीपुर, ख्वासपुर कुल आबादी 4153, वार्ड 7 में बासंलाम्बी, खरखडी आबादी 4592, वार्ड 8 में मोकलवास आबादी 3233, वार्ड 9 में जमालपुर, सांपका आबादी 5193, वार्ड 10 में घोषगढ आबादी 3413, वार्ड 11 में जनौला, जौडी कलां, जोडी खुर्द आबादी 5925, वार्ड 12 में जाटौला, ताजनगर, आबादी 6430, वार्ड 13 में डाबोदा, बसुंडा, जोनियावास आबादी 4909, वार्ड 14 में जुडौला, फाजिलपुर बादली, आबादी 4951, वार्ड 15 में खंडेवला, तिरपडी, आबादी 5262, वार्ड 16 में खेडा खुर्रमपुर, खुर्रमपुर, गढ़ी नत्थे खां आबादी 5563, वार्ड 17 में हरीनगर डूमा, मूशैदपुर, अलीमुद्दीनपुर आबादी 5113, वार्ड 18 में बिरहेडा, शेखुपुर माजरी, जराऊ सुंदरपुर, सिवाडी, सिवाडी की ढाणी आबादी 5534, वार्ड 19 में महचाना, फरीदपुर आबादी 3938 तथा वार्ड 20 में गुगाना, फरीदपुर, राजूपुर कारौला, पालडी आबादी 5231 के हिसाब से वार्ड बंदी की गई है। वहीं गांवों के पंचों के वार्ड की भी वार्ड बंदी कर दी गई है। आगामी आदेश के बाद उपरोक्त वाडों के ड्रा भी निकाले जाएंगे।