शीघ्र विद्यालय मे अपना पंजीकरण करवाकर दाखिला ले : अभय सिंह

फर्रूखनगर (नरेश शर्मा) : राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फरुखनगर मे कक्षा छठी से नवी कक्षा मे प्रवेश के लिए मात्र 19 सीटे शेष बची हुई, इसलिए सरकार द्वारा चलाई गई नई शिक्षा नीति का लाभ उठाने के लिए शीघ्र विद्यालय मे अपना पंजीकरण करवाकर दाखिला ले। विधालय मे अध्यापक अध्यापिकाएं मौजूद रहते है।
उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय प्रध्यानाचार्य अभय सिह ने बताया कि सरकारी व निजी विद्यायल में जाकर दाखिला लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है विधालय के स्टाफ द्वारा भी आस पास के गांवों में जाकर अभिभावक को माडल संस्कृति विद्यालय में दाखिला लेने का सन्देश दिया जा रहा है।