राहुल गांधी हुए कोरोना पॉजिटिव, विज बोले “हरियाणा आइए, हम बेहतर इलाज देंगे” 

गुरुग्राम : हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी पर एक बार फिर निशाना साधा है। विज ने कहा कि जब कोरोना की शुरुआत हुई थी तो राहुल गांधी ने कई तरह के बयान दिए थे। अब वे खुद संक्रमित हैं। ऐसे में यदि उन्हें दिल्ली में जगह मिलने में कोई भी दिक्कत आए तो वे हरियाणा आ सकते हैं। हम उन्हें बेहतर इलाज मुहैया करवाएंगे।
हरियाणा में कोरोना से हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि प्रदेश में सभी की चिंता करना उनका फर्ज है। हरियाणा में बड़ी संख्या में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में हमने फैसला लिया है कि उन सभी को टीका लगाया जाएगा। साथ ही उनका कोरोना टेस्ट भी करवाया जाएगा।  इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दावा किया कि हम कोरोना से निपटने  के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं। अस्पतालों में बेड की कोई कमी नहीं है। अब तक राज्य में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। हमें पानीपत में इंडियन ऑयल के प्लांट से लिक्विड ऑक्सीजन मिल रही है।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने सख्ती और सतर्कता बढ़ा दी है। सभी सरकारी अस्पतालों में सर्जरी बंद कर दी गई है। खांसी, जुकाम, गला दर्द और बुखार वाले मरीजों की कोरोना जांच होगी। कुंभ से लौटने वालों की भी हरियाणा में प्रवेश करते ही कोरोना जांच होगी। मेलों पर अगले आदेश तक पाबंदी रहेगी। क्रिटिकल कोरोना केयर सेंटर बनाए जाएंगे। ऑक्सीजन प्लांट पुलिस और औषध नियंत्रक प्रशासन की निगरानी में रहेंगे।